featured देश

छात्रा के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ी, सोशल साइट पर वीडियो तस्वीरें वायरल 

chin छात्रा के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ी, सोशल साइट पर वीडियो तस्वीरें वायरल 

नई दिल्ली। छात्रा के आरोपों से घिरे स्वामी चिन्मयानंद की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।  मंगलवार को एक सोशल साइट पर वीडियो से ली गईं स्वामी चिन्मयानंद की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल कीं। इसमें स्वामी एक छात्रा से मसाज करवा रहे हैं। वीडियो वर्ष 2014 का बताया जा रहा है। एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम की छात्रा ने स्वामी पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। 

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर इस मामले की जांच यूपी सरकार की ओर से गठित एसआईटी कर रही है। इस दौरान स्वामी की वीडियो फोटो सामने आई, जिसमें एक छात्रा उनकी मसाज कर रही है। बताते हैं कि स्वामी का यह वीडियो चश्मे में लगे खुफिया कैमरे की मदद से 31 जनवरी 2014 को बनाया गया। वायरल वीडियो के स्क्रीन शॉट में दिखाया गया है कि स्वामी चिन्मयानंद अपना मोबाइल चेक करते हुए कुछ मेसेज के रिप्लाई टाइप कर रहे हैं और छात्रा उनके तलवे में मालिश कर रही है। इसके अलावा कभी पेट और कभी सिर की मालिश करते हुए तस्वीर वायरल की गई है। छात्रा ने वीडियो बनाते समय चश्मे को मेज पर रखा है ताकि उसका भी चेहरा वीडियो में आ सके। 

वहीं वीडियो और स्क्रीन शॉट पूरी तरह से फर्जी हैं। इन्हें एडिट कर तैयार किया गया है। यह वीडियो 31 जनवरी 2014 का बनाया गया है। उस समय छात्रा कॉलेज में थी ही नहीं। एसआईटी जांच में सब कुछ साफ हो जाएगा। वीडियो मेरे संज्ञान में नहीं है। न ही इस संबंध में किसी ने कोई शिकायत की। इस प्रकरण की एसआईटी जांच कर रही है। इस कारण जो भी निर्णय लेगी एसआईटी ही लेगी। वह इस मामले में कुछ भी नहीं बता सकते। 

वहीं इसमें युवक आपस में पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाले मैसेज पर बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्रा गाड़ी में पीछे की सीट पर अपने बगल में बैठे एक युवक की ओर इशारा करके कह रही है कि इन्होंने ही सिम दिया था। तभी गाड़ी मे ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठा युवक बोला कि तुम्हें मैसेज भेजने की जरूरत क्या थी। वह कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं है। बातचीत में एक शख्स का नाम लिया जाता है कि यदि वो हाथ खींच लें तो सोचो क्या होगा। इसके अलावा छात्रा की इन्हीं मित्रों के साथ एक बड़े होटल में खाना खाने के दौरान की तस्वीरें वायरल हुई हैं।

Related posts

मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की सलाहकार समिति में नामित

Trinath Mishra

रुचि गुप्ता ने NSUI प्रभारी पद से दिया इस्तीफा, केसी वेणुगोपाल पर निशाना साधते हुए बताई ये बड़ी वजह

Aman Sharma

कोरोना कम… लापरवाही नहीं! लखनऊ पुलिस ने वसूला दो लाख से ज्‍यादा जुर्माना  

Shailendra Singh