Breaking News दुनिया

तेज झटकों से कांप उठा जापान, अलर्ट जारी कर बचाव करने में जुटी टीमें

इंडोनेशिया के आचे प्रांत में महसूस किए गए भूकंप के झटके, लंगसा शहर रहा केंद्र

एजेंसी, टोक्यो। उत्तरी जापान में आओमोरी प्रांत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में भूकंपक के तीव्र झटके महसूस किये गये, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी। जापान मौसम ‌विभाग ने गुरुवार को बताया कि भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है।

मौसम ‌विभाग के अनुसार भूकंप के झटके स्थानीय समय के अनुसार गुरुवार सुबह 8:46 बजे महसूस किये गये तथा इसका केंद्र 41.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 143.1 डिग्री पूर्वी देशांतर पर केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर की गहरायी में था।

भूकंप के कारण अभी तक किसी तरह की बड़ी क्षति होने या किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। जापान के परमाणु केंद्रों की निगरानी करने वाले विभाग ने किसी भी परमाणु ऊर्जा केंद्र में असामान्य स्थिति की जानकारी नहीं दी है।

Related posts

पहले रोका, फिर लाठी चार्ज और राहुल-प्रियंका हुये गिरफ्तार

Trinath Mishra

कोलंबिया में भूस्खलन से हुई तबाही का कहर जारी, अब तक 254 लोगों की मौत

Anuradha Singh

भारतीय दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थोड़ी देर पहुंचेंगे अहमदाबाद

Rani Naqvi