Breaking News देश बिज़नेस राजस्थान राज्य

रिटायर्ड फौजियों के लिए Amazon लेकर आ रहा नया बिजनेस प्लान

amazon india रिटायर्ड फौजियों के लिए Amazon लेकर आ रहा नया बिजनेस प्लान

नई दिल्ली। देश की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए एक सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है खासकर उनके लिए जो सेवानिवृत्त हैं। Amazon India ने पूर्व सैनिकों के लिए और उनके जीवनसाथी के लिए कंपनी के आपूर्ति केंद्रों और वितरण केंद्रों में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

अमेजन इंडिया सैन्य परिवारों के लिए रोजगार अवसर सृजित करने के लिए पुनर्वास महानिदेशालय (डीजीआर) कार्यालय और सैनिक कल्याण नियुक्ति संगठन (एडब्ल्यूपीओ) के साथ साझेदारी कर रही है। अमेजन के एशिया परिचालन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अखिल सक्सेना ने कहा कि अमेजन इंडिया ने कंपनी में विभिन्न भूमिकाओं में पूर्व सैनिकों को रखा है। इनमें परिवहन, ग्राहक आपूर्ति, सुविधा प्रबंधन और सुरक्षा से जुड़े कामकाज शामिल हैं।

अखिल सक्सेना ने बताया कि दो पायलट प्रॉजेक्ट के साथ, हम रिटायर्ड सैनिकों के रोजगार कार्यक्रम को बढ़ाने के लिए आश्वस्त हैं और भविष्य में तीनों सेनाओं और पुलिस परिवारों के कुशल लोगों को जोड़ने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

Related posts

भाजपा विधायक के आवास पर ही फेंक दिया गया बम, मामले में तीन गिरफ्तार

Aditya Mishra

सीएम केजरीवाल आज ‘Omicron’ को लेकर अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

Rahul

जेफ बेजोस को हुआ लॉकडाउन का फायदा, 171 बिलियन के हुए मालिक

Rani Naqvi