Breaking News यूपी

भाजपा विधायक के आवास पर ही फेंक दिया गया बम, मामले में तीन गिरफ्तार

भाजपा विधायक के आवास पर ही फेंक दिया गया बम, मामले में तीन गिरफ्तार

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में रहती है। योगी सरकार आने के बाद कई बार इस पर सख्ती बरतने की भी कोशिश की गई, लेकिन अभी भी माहौल शांत नहीं है। कानपुर में भाजपा विधायक के आवास पर बम फेंकने का हालिया मामला सामने आया।

विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर पर हमला

कानपुर में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विधायक सुरेंद्र मैथानी के घर पर सोमवार रात में बम फेंका गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया शोर मचाने के बाद सुरक्षाकर्मी और अन्य लोगों ने आसपास पड़ताल की। जिसमें तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया, जिन्हें काकादेव पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इन आरोपियों के पास से देशी बम और तमंचा भी बरामद किया गया इन लोगों से पूछताछ की जा रही है।

नवीन नगर में घर पर बम से हमला

विधायक सुरेंद्र मैथानी का घर नवीन नगर इलाके में है। जहां सोमवार रात बम से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत एक्टिव होकर आसपास के लोगों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। मुख्य आरोपी भागने में कामयाब रहा लेकिन अन्य लोगों को थाने पहुंचा दिया गया। जहां उन पर पुलिस के द्वारा कड़ा एक्शन लिया जा रहा है।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा : प्रशासन और किसानों के बीच बैठक समाप्त, 45-45 लाख मुआवजे पर बनी सहमति

Neetu Rajbhar

मानबेला में बोले सीएम योगी, 2022 तक हर गरीब के पास होगी अपनी छत

Aditya Mishra

जैसे को तैसाः सपा प्रवक्ता ने दिया पप्पू यादव को उन्हीं की भाषा में जवाब, जानिए मजेदार किस्सा!

Shailendra Singh