Breaking News दुनिया देश

यात्रा का असर: 250 कैदियों को रिहा करेगी बहरीन सरकार, जानें और क्या हुआ समझौता

PM Narendra Modi यात्रा का असर: 250 कैदियों को रिहा करेगी बहरीन सरकार, जानें और क्या हुआ समझौता

एजेंसी, मनामा। बहरीन सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खाड़ी देश की पहली यात्रा के दौरान सद्भाव प्रदर्शित करते हुए 250 भारतीय कैदियों की सजा रविवार को माफ कर दी। प्रधानमंत्री ने इस शाही माफी के लिए बहरीन नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार विभिन्न विदेशी जेलों में 8,189 भारतीय बंद हैं जिनमें से सऊदी अरब में सर्वाधिक 1,811 और इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात में 1,392 भारतीय हैं।

यह स्पष्ट नहीं है कि बहरीन की जेलों में कितने भारतीय हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘सदाशयता एवं मानवीय सद्भाव के तहत बहरीन सरकार ने बहरीन में सजा काट रहे 250 भारतीयों को माफी दे दी है। इसने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहरीन के शाह और पूरे शाही परिवार को उनके इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया।

Related posts

बसपा प्रमुख मायावती ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,कहा काला धन मुद्दे पर क्यों चुप है पीएम मोदी

rituraj

राजस्थान से पीएम मोदी LIVE: इस बार देश में फसल का दोगुना उत्पादन

mohini kushwaha

यूपी: योगी कैबिनेट ने तीन तलाक को ठहराया अवैध, विधेयक को मंजूरी देने वाला पहला राज्य बना

Breaking News