#Meerut देश यूपी

माना इन्टर कॉलिज में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, प्रधानाचार्य ने लगाया भोग

krishna janmastami माना इन्टर कॉलिज में मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव, प्रधानाचार्य ने लगाया भोग

मेरठ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर माना इन्टर कॉलिज कसेरूखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य प्रेम कमल सैनी ने भगवान श्रीकृष्ण भोग लगाकर  पुष्पवर्षा कर किया।

इस आयोजित कार्यक्रम में बालक-बालिकाओ ने अलग-अलग रचनाएं प्रस्तुत कर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओ का वर्णन किया माना इंन्टर काॅलिज की पलक, आकांशा, पायल छात्राओ में श्रीकृष्ण के गीतो पर सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओ के बारे मे वर्णन कर जानकारी दी। और कार्यक्रम के उपरान्त में प्रधानाचार्य प्रेम कमल सैनी ने सभी उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओ और सभी छात्र-छात्राओ को श्रीकृष्णजन्माष्टमी की शुभ कामनाएं देते हुए आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में छात्र अभिषेक और बादल ने संगती द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की उपमाओं का विशेष वर्णन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य प्रेम कमल सैनी और वाईस चेयरमैन अनीता सैनी, सोमदत्त शर्मा, गीता पांडेय, पूनम पौसवाल, मिथलेश सैनी, चाॅद, पूनम त्यागी, कमलजीत कौर, रूपाली तिवारी, और नेहा, छाया आदि उपस्थित रहे।

 

Related posts

लगातार नौवें दिन भी घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल 25 पैसे तो डीजल 9 पैसे हुआ सस्ता

mahesh yadav

लोकसभा में 245 के बहुमत से पास हुआ ट्रिपल तलाक बिल,कांग्रेस और AIDMK ने किया ऑकआउट

mahesh yadav

अरुणाचल प्रदेश में सियासी संकट, खांडू सहित 5 विधायक पार्टी से सस्पेंड

shipra saxena