Breaking News featured देश

CBI ने मांगी पांच दिन की हिरासत, चिदम्बरम के वकीलों ने तुरन्त कही ये बात

p chidambaram 1 CBI ने मांगी पांच दिन की हिरासत, चिदम्बरम के वकीलों ने तुरन्त कही ये बात

नई दिल्ली। INX मीडिया मामले में आज पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम को सीबीआई की अदालत में पेश किया गया. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई के लिए कोर्ट में बहस करते हुए पी चिदंबरम की 5 दिन की हिरासत की मांग की. सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि सीबीआई के आवेदन पर एक गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और उसी आधार पर चिदंबरम की गिरफ्तारी की गई. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा चुप्पी का अधिकार संवैधानिक अधिकार है और इसमें कोई समस्या नही है लेकिन वह सहयोग नही कर रहे थे. इसलिए उनसे पूछताछ करना लाजिमी था।

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सीबीआई के लिए कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. हम अभी चार्जशीट दाखिल करने से पहले की स्टेज में हैं. कपिल सिब्बल ने पी चिदंबरम के लिए कोर्ट में बहस करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी कार्ति चिदंबरम हैं, जिन्हें मार्च 2018 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने नियमित जमानत दे दी थी, जबकि सुप्रीम कोर्ट में चुनौती नहीं दी गई. अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गई थी।

सिब्बल ने कहा कि विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड की मंजूरी 6 सचिवों द्वारा दी गई, किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है. यह दस्तावेजी साक्ष्य का मामला है. चिदंबरम कभी पूछताछ से पीछे नहीं हटे. सिब्बल ने कहा ”चिदंबरम ने सीबीआई से कहा कि मैं रात भर सोया नहीं हूं, इस वक्त रहने दीजिए और सुबह गिरफ्तार कर लीजिए लेकिन सीबीआई नहीं मानी.”

सिब्बल ने कहा ”कल रात सीबीआई ने कहा कि वे चिदंबरम से पूछताछ करना चाहते थे, उन्होंने दोपहर 12 बजे तक पूछताछ शुरू नहीं की और उनसे केवल 12 सवाल पूछे. अब तक उन्हें पता होना चाहिए कि क्या सवाल पूछे जाएं. सवालों का चिदंबरम से कोई लेना-देना नहीं था. सिब्बल ने कहा यह ऐसा मामला है, जिसका सबूतों से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मामला कुछ और ही है।

इस दौरान सिब्बल ने कहा अगर एक न्यायाधीश ने निर्णय देने के लिए सात महीने का समय लिया है (चिदंबरम की अग्रिम जमानत को खारिज करते हुए दिल्ली HC का फैसला) तो क्या फैसला चिदंबरम के पक्ष में होगा. इस मामले में चिदंबरम की ओर से पेश वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा CBI का पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के साक्ष्य और केस डायरी पर आधारित है।

Related posts

अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश में परिवारों से उनके बच्चों को अलग रखने के फैसले पर लगाई रोक

Rani Naqvi

भाजपा आज जारी करेगी दूसरे चरण के प्रत्याशियों की लिस्ट, 19 अप्रैल को है चुनाव

Aditya Mishra

तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने वाजपेयी के निधन पर जताया शोक

rituraj