Breaking News देश धर्म

इस बार रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा, असमंजस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव

srikrishna janmastami इस बार रोहिणी नक्षत्र का संयोग नहीं बन रहा, असमंजस में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। हर बार जन्माष्टमी दो दिन मनाई जाती है, इस वर्ष भी ऐसा ही होगा। मगर सबसे उपयुक्त समय कब होगा इसे भी जानना जरूरी होता है। जन्माष्टमी को लेकर असमंजस में रहने वाले लोगों को बता दें कि इस बार श्रीकृष्ण को मनाने का कोई वक्त जाया नहीं करना और मन से मांगी मुरादों को उपरवाला कभी मना नहीं करता ऐसा लोग कहते हैं।

पंडितों के मुताबिक इस बार जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त को पड़ रही है। श्रीकृष्ण को भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना गया है। श्रीकृष्ण का जन्म भादो माह की कृष्ण पक्ष की अष्‍टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। गणना में इस हिसाब से अष्‍टमी 23 अगस्‍त को पड़ रही है।

लेकिन रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त को बताई जा रही है, तो सवाल यह है कि क्या बिना रोहिणी नक्षत्र के ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस पर पंडितों का कहना है कि गृहस्थियों के लिए जन्माष्टमी का व्रत निर्विवाद रूप से 23 अगस्त को है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2019 की तिथि व मुहूर्त

जन्माष्टमी: 23 अगस्त को सुबह 08 बजकर 09 मिनट से 24 अगस्त को सुबह 08 बजकर 32 मिनट तक।

रोहिणी नक्षत्र 24 अगस्त की सुबह 03 बजकर 48 मिनट से 25 अगस्त को सुबह 04 बजकर 17 मिनट तक।

Related posts

आश्रय गृह से मिली हड्डियां, हत्या की आशंका में पुलिस छानबीन में जुटी

bharatkhabar

जानें धनतेरस की पूजा का मुहूर्त और करें लक्ष्मी को प्रसन्न

shipra saxena

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जमानत के लिए खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा 

Rani Naqvi