Breaking News featured देश पंजाब राज्य

पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले, अब केवल PoK पर ही बातचीत होगी

Rajnath singh पाकिस्तान कान खोलकर सुन ले, अब केवल PoK पर ही बातचीत होगी

पंचकूला। भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाकिस्तान हर प्रकार की जोर आजमाईशें कर रहा है लेकिन उसका कोई सुनने को तैयार नहीं है क्योंकि उसने आतंकवाद के जरिए पूरे देश को गुमराह किए हुए था।

राजनाथ सिंह ने कहा है कि अब पाकिस्तान यदि वार्ता करना चाहेगा तो उससे केवल पीओके यानी पाक अधिकृत कश्मीर पर ही बातचीत होगी। राजनाथ सिंह हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने गए थे, इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में कहा कि अब अगर पाकिस्तान से बात होती है तो सिर्फ पीओके के मुद्दे पर ही होगी। हालांकि उन्होंने इससे पहले ये भी कहा कि पाकिस्तान से तब तक बातचीत नहीं होगी जब तक वह आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता। रक्षा मंत्री ने कहा कि, “अनुच्छेद 370 हटने से पाकिस्तान पतला हो गया है. पाकिस्तान पूरी दुनिया में जाकर रो रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक पीएम को भगा दिया.” सिंह ने कहा कि, “लोग कहते थे कि कोई अनुच्छेद 370 को छू भी नहीं पाएगा और अगर बीजेपी ने ऐसा किया तो कभी सत्ता में नहीं आ पाएगी. हमने मिनटों में इसे खत्म कर दिया. हम कभी सत्ता की राजनीति नहीं करते। हमने घोषणा पत्र में कहा था और हम कहते हैं कि प्राण जाई पर वचन ना जाई।”

Related posts

इंफोसिस की महिला कर्मचारी की रेलवे स्टेशन पर हत्या

bharatkhabar

फिटनेस बनीं ‘जी का जंजाल’, ट्रेनी आईपीएस ऑफिसर हुई बर्खास्त

shipra saxena

बर्थडे स्पेशल: शाहरूख खान के लिए करण जौहर ने लिखा खुला खत, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरल

Rani Naqvi