Breaking News उत्तराखंड देश

मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद डीएम ने विद्यालयों में घोषित किया अवकाश

weather forcast mausam vibhag raining flood मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद डीएम ने विद्यालयों में घोषित किया अवकाश

अल्मोड़ा। देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की वजह से तबाही मची हुई है इसी को देखते हुए मौसम विभाग के अलर्ट जारी करते ही डीमए ने शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिए हैं मौसम विज्ञान देहरादून के पूर्वानुमान अनुसार अगले 24 घण्टों के दौरान उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की है और मौसम विभाग द्वारा चेतावनी के रूप में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुये डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने 19 अगस्त को जनपद अल्मोड़ा के कक्षा 01 से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान के भारी वर्षा के पूर्वानुमान और जनपद में हो रही लगातार वर्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों सहित पुलिस थाना, चौकी प्रभारियों, ग्राम विकास व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों, राजस्व उप निरीक्षकों, क्यूआरटी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ टीमों को चैबीस घंटे चैकन्ना रहने के निर्देश दिये है। उन्होंने एनएच, लोनिवि, एडीबी, पीएमजीएसवाई अभियंताओं को सभी भू-स्खलन संभावित सड़कों पर मय आपरेटर के जेसीबी की तैनाती सुनिश्चित करने और सड़क पर मलबा, बोल्डर आने पर तत्काल सड़क खुलवाने की कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों को मुख्यालय में उपस्थित रहने के और चौंबिस घंटे मोबाइल आंन रखने के निर्देश दिये है।

उन्होंने सड़क निर्माण से जुड़े सभी अभियंताओं को चैकन्ना रहकर सड़क बंद होने सड़क खुलने की संभावना की रिपोर्ट प्रतिदिन कन्ट्रोल रूम को भेजने को कहा है। उन्होंने भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी को देखते हुए आमजन को बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा करने को कहा है। उन्होंने उन्होंने किसी भी आपदा की घटना को जनपद आपदा कन्ट्रोल रूम के टौल फ्री नम्बर 1077 और (05962-237874-875) एवं मोबाइल नम्बर 7895030046, 7251033347 या 7900433294 पर सूचना देने की अपील की है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों ने पांच आतंकियों को उतारा मौत के घाट, मुठभेड़ जारी

Breaking News

बेवसीरीज ‘आश्रम’ की डॉ. अनुप्रिया ने किया आध्यात्मिकता से जुड़ी बात पर खुलासा, कहा- एक बाबा के साथ उनका अनुभव बुरा रहा

Trinath Mishra

चमोली में मौत की बारिश, खौंफ में लोग..

Rozy Ali