Breaking News featured दुनिया देश राज्य

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बोले हमारे जवान किसी भी चुनौती को तैयार हैं

bipin rawat सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत बोले हमारे जवान किसी भी चुनौती को तैयार हैं

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर को लेकर पूरे देश में मची हलचलों के बीच सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सशस्त्र बल जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास किसी भी सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिये तैयार हैं। उन्होंने क्षेत्र में पाकिस्तान द्वारा अतिरिक्त बल तैनात किए जाने की खबरों को तवज्जो नहीं दी।

एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘‘आकलन यही है कि अगर कुछ भी गलत होता है तो हम लोग तैयार हैं।’’ जम्मू कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लिये जाने और राज्य को दो केंद्र शासित क्षेत्रों में विभाजित किये जाने के भारत के फैसले के बाद एलओसी के पास सुरक्षा स्थिति को लेकर जनरल रावत से सवाल पूछा गया था।

कश्मीर पर भारत के फैसले के बाद एलओसी के पास पाकिस्तान द्वारा सैनिकों की तादाद बढाये जाने के सवाल पर जनरल रावत ने कहा, ‘‘हर कोई एहतियातन तैनाती करता है।’’ उन्होंने कहा ‘‘हमें इस बारे में अधिक चिंतित नहीं होना चाहिए। यह सामान्य बात है।’’

Related posts

राजनेताओं की गालियों के साथ जनता के प्यार के डोज में भी हो रहा ईजाफा: नरेंद्र मोदी

bharatkhabar

 देश में अब तक कोरोना के कुल  900 मामले, मरने वालों का आकड़ा 20 पहुंचा

Rani Naqvi

BMC चुनाव : वोट डालने पहुंचा बॉलीवुड, कहा जरुर डालें वोट

shipra saxena