Breaking News दुनिया

अपनी वास्तवित स्थित समझे पाकिस्तान, न बहे खयालों में: पाक विदेश मंत्री

pak foreign minister shah mahmood अपनी वास्तवित स्थित समझे पाकिस्तान, न बहे खयालों में: पाक विदेश मंत्री

एजेंसी, इस्लामाबाद। जम्मू-कश्मीर मामले पर अब पाकिस्तान के मंत्रियों और नेताओं में भी गहन चिंतन शुरू हो गया है हाल ही में पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तानी आवाम को किसी खुशफहमी में नहीं रहना चाहिए और यह उम्मीद बिल्कुल नहीं करनी चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के कदम पर पाकिस्तान के रुख का स्वागत करने के लिए हार लिए खड़ा रहेगा।

कुरैशी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद में एक संवाददाता समम्लेन को संबोधित करते हुए कहा, “वे (संयुक्त राष्ट्र) अपने हाथ में हार लिए आपके लिए खड़े नहीं हैं। सुरक्षा परिषद का कोई भी स्थायी सदस्य रोड़ा डाल सकता है।” कुरैशी ईद-उल-अजहा का पहला दिन कश्मीरी लोगों के साथ बिताने और उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार देश शाम पीओके पहुंचे थे। उन्होंने कहा, “(अपनी वास्तविक स्थिति को समझें और) किसी खुशफहमी में न रहें।”

Related posts

अफगानिस्तान संकट: तालिबान के राजतिलक पर काबुल पहुंचे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के प्रमुख जनरल फैज हमीद

Saurabh

इन बड़ी कमियों की वजह से रामदेव के पतंजलि ने गूगल स्टोर से हटाया ‘किम्भो ऐप’

rituraj

प्रयागराज: वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मोरारी बापू का बयान, बोले- हर हाल में लगे रोक

Aman Sharma