Breaking News देश भारत खबर विशेष

रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने बच्चों को “नवीन भारत” के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा

sripad naik state minister रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने बच्चों को “नवीन भारत” के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने को कहा
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने आज बच्चों को भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरणा ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। रक्षा राज्य मंत्री 41 सरकारी विद्यालयों के 35,00 बच्चों, जो “नवीन भारत” प्रदर्शित करेंगे एवं 700 एनसीसी कैडेटों, जो 15 अगस्त, 2019 को यहां ऐतिहासिक लालकिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे, को संबोधित कर रहे थे। श्रीपद नाइक ने बच्चों से उन गुणों को आत्मसात करने को कहा जिन्हें प्रधानमंत्री अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान साझा करेंगे।

रक्षा राज्य मंत्री ने समारोह की तैयारी के दौरान पिछले कुछ दिनों के चुनौतीपूर्ण मौसम में लंबे समय तक बैठने के बच्चों के संकल्प की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यही वजह है कि मुझे आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपको निशानी प्रदान करने में अपार प्रसन्नता हो रही है।

बाद में, रक्षा राज्य मंत्री ने भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यालय के एक शिक्षक और एक छात्र को तथा एनसीसी ग्रुप के यूनिट इन-चार्ज को एवं सभी प्रतिभागी बच्चों / कैडेटों की तरफ से एक कैडेट को स्मारिका प्रदान किया।

Related posts

पीएम का विरोधियों पर निशाना, ‘पिछली सरकार को विकास से थी नफरत’

Pradeep sharma

Tamil Nadu Manjuvirattu Competition: तमिलनाडु के शिवगंगा जिले में मंजुविरट्टू प्रतियोगिता में हादसा, नाबालिग समेत 2 लोगों की मौत

Rahul

घूंस नहीं देने पर महिला को नहीं मिला अस्पताल में प्रवेश, इलाज के लिए घंण्टो तड़पती रही महिला,

Ankit Tripathi