Breaking News featured देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश राजस्थान

ऑटो संकट: कांग्रेस बोली उद्योगपतियों का विभाजन कर रही भाजपा सरकार

AUTO ऑटो संकट: कांग्रेस बोली उद्योगपतियों का विभाजन कर रही भाजपा सरकार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने ऑटो क्षेत्र के संकट से घिरे होने संबंधी खबरों को लेकर शनिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि देश के कुछ जानेमाने उद्योगपतियों के आगाह करने के बावजूद यह सरकार ‘विकास की बजाय विभाजन’ में लगी हुई है।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कार बिक्री में 15 से 48 प्रतिशत तक की गिरावट। 30 इस्पात कंपनियां बंद हुईं।’ उन्होंने दावा किया कि औद्योगिक क्षेत्र के प्रमुख नाम राहुल बजाज, आदि गोदरेज, नारायण मूर्ति ने सामाजिक वैमनस्य, घृणा अपराध और मंदी को लेकर आगाह किया।’ सुरजेवाला ने कहा कि फिर भी मोदी सरकार ‘रोजगार की बजाय तिरस्कार’ और ‘विकास की बजाय विभाजन’ पर ध्यान लगाए हुए है। यह न्यू इंडिया है।’

Related posts

न मैं खुद रोऊंगा और न ही किसानों को रोने दूंगा: शिवराज

Vijay Shrer

न्यायिक इतिहास में पहली बार सिटिंग जज के खिलाफ जारी हुआ वारंट

shipra saxena

बारिश ने अख्तियार किया रौद्र रूप, मकान हो रहे जमींदोज, प्रशासन अलर्ट

Trinath Mishra