Breaking News उत्तराखंड

अगले दो माह तक मौसम रहेगा साफ, महसूस करेंगे ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल

mausam weather forcost अगले दो माह तक मौसम रहेगा साफ, महसूस करेंगे ठण्डा-ठण्डा कूल-कूल

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चार महीने के बारिश के मौसम के दूसरे भाग के पूर्वानुमान में कहा कि मानसून अगस्त और सितंबर में सामान्य रहने की उम्मीद है। गणना के रूप में, दो महीने की समयावधि में बारिश कुल मिलाकर देशभर में दीर्घावधि औसत (एलपीए) की सौ प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें आठ प्रतिशत अधिक या कम की आदर्श गलती हो सकती है।

अगस्त में बारिश एलपीए की 99 प्रतिशत रहने की संभावना है जिसमें नौ प्रतिशत अधिक या कम की गलती हो सकती है। विभाग ने कहा कि पूर्वानुमान कहता है कि दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र के दूसरे भाग के दौरान देशभर में बारिश सामान्य (एलपीए का 94-106 प्रतिशत) रहने की संभावना है।

Related posts

कंगना रनौत ने लौह पुरूष को दी श्रद्धांजलि, ट्वीट में लिखा- जिस पर हमारा हक हो, उसे बेशर्मी से छीन लेना चाहिए

Trinath Mishra

राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया निराश और खोखला

Vijay Shrer

चीन को घेरने के लिए भारत का पैतरा, भूटान दौरे पर गए सेना प्रमुख और डोभाल

Vijay Shrer