Breaking News दुनिया

डॉक्टरों ने बच्चे के जबड़े से निकाला 526 दांत, पांच घंटे चली सर्जरी

teeth operation डॉक्टरों ने बच्चे के जबड़े से निकाला 526 दांत, पांच घंटे चली सर्जरी

चेन्नई। चेन्नई में एक दंत चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल में डॉक्टरों ने पांच घंटे तक सर्जरी के बाद सात साल के एक बच्चे के दाहिने तरफ के निचले जबड़े से 526 दांत निकाले हैं।

डॉक्टरों का कहना है कि यह दुनिया का पहला मामला है, जब इतनी ज्यादा संख्या में एक जगह दांत मिले हों और उसे निकाला गया हो। सविता डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के ओरल एवं मैक्सीलोफेसियल पैथोलॉजी की प्रमुख डॉक्टर प्रतिभा रमानी ने बताया कि बच्चे को जब अस्पताल लाया गया उस समय उसका जबड़ा सूजा हुआ था।

रमानी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘ बच्चे के तीन साल होने के बाद दिक्कत का पता चला। लेकिन, उस वक्त इसे नजरअंदाज कर दिया गया क्यों वह इसे निकलवाने के लिए तैयार नहीं था। चार साल बाद भी बच्चे को सर्जरी के लिए तैयार करने में काफी प्रयास करना पड़ा क्योंकि जबड़े का सूजन बढ़ता जा रहा था।’’ बच्चे को सर्जरी के तीन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

Related posts

Covid Vaccine: जरूरतमंदों की मदद करेगा अमेरिका, 8 करोड़ वैक्सीन बांटने का बना रहा प्लान

Saurabh

पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत की जयंती पर सीएम त्रिवेन्द्र ने किया नमन

Samar Khan

पुंछ जिले में पाक सैनिकों ने की गोलीबारी, एक जवान शहीद

bharatkhabar