Breaking News उत्तराखंड

रिठाड़ वन पंचायत ने मनाया वनमहोत्सव, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे

nature prakriti plantation रिठाड़ वन पंचायत ने मनाया वनमहोत्सव, विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर लगाए पौधे

बागेश्वर। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के पर वन पंचायत रिठाड़ में विभिन्न आत्माओं के लगभग 15 हजार पौधे लगाकर वन महोत्सव मनाया गया। वन पंचायत रिठाड़ में ग्रामवासियों की सामूहिक सहभागिता से आंवला, कचनार, बाज, फलदार, क्वेराल सहित कई प्रजाति के चारा पत्ती पौधों का रोपण किया गया।

पौधरोपण कार्यक्रम के उपरांत वन पंचायत विकास समिति के जिलाध्यक्ष व सरपंच रिठाड़ अर्जुन राणा ने बताया कि कार्यक्रम में गाँव की महिलाओं की भागीदारी विशेष उल्लेखनीय रही। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि मेहनत से।लगाये गए सभी क्षेत्रों की वे सभी सामूहिकहिक जिम्मेदारी भी तय करें। जिससे हमारी आने वाली नई पीढ़ी को इसका लाभ प्राप्त हो सके।

कार्यक्रम में नीमा देवी, दीपा देवी, बसन्ती देवी, राधा, तारा व मानसी रमोती पानुली हंसी सहित दर्जनों महिलाओं ने प्रतिभाग किया। अंत मे सरपंच द्वारा सभी ग्रामवासियों का धन्यवाद अदा किया गया।

Related posts

CM के प्रोटोकॉल अधिकारी को हरि की पैड़ी उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

Trinath Mishra

लखनऊ : बीकेटी में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

sushil kumar

3321 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 6814 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 108 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

Rani Naqvi