Breaking News यूपी

लखनऊ : बीकेटी में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

congress nomination 1 लखनऊ : बीकेटी में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

लखनऊ। बक्शी का तालाब विधानसभा के कांग्रेस के सभी जिला पंचायत वार्डों (वार्ड क्रमांक 1 से वार्ड क्रमांक 6) के प्रत्‍याशियों ने गुरूवार को नामांकन किया। प्रत्याशियों ने लखनऊ कलेक्ट्रेट पर पर्चा दाखिल किया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने बताया कि बीकेटी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्ड संख्‍या एक से सविता यादव (नि० प्रधान मझोरिया, पत्नी रामानंद नंदी), दो से मीरा देवी (माता अभय सिंह यादव), तीन से महादेव प्रसाद, चार से रेखा देवी (नि० प्रधान जलालपुर, पत्नी सुनील कुमार-पूर्व प्रधान), पांच से बलजीत सिंह ‘रानू सिंह’ (चन्द्रिका गैस एजेंसी, शिवपुरी) और वार्ड छह से सुनील कुमार (पुत्र सन्नू देवी, नि० बीडीसी) ने नामांकन किया।

पुलिस से हुआ विवाद

ललन कुमार ने बताया कि नामांकन करने जाते समय पुलिस द्वारा रोक लिया गया। जिस पर हल्का विवाद हुआ। पुलिस वालों से सवाल किये गए तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अन्दर जाने से मना कर दिया। मगर जब चुनाव समीक्षा अधिकारी से बात हुई तो उन्होंने अन्दर जाने दिया।congress nomination 2 लखनऊ : बीकेटी में कांग्रेस के प्रत्‍याशियों ने किया नामांकन

सत्‍ता पक्ष के आगे नतमस्‍तक है यूपी पुलिस : ललन कुमार

ललन कुमार ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक एवं नेता दर्जन भर लोगों के साथ नामांकन के लिए जा रहे हैं तो उन्हें कोई नहीं रोक सकता। पर विपक्षी नेताओं को रोका जा रहा है। क्योंकि नामांकन कार्यालय में लगा पुलिस प्रशासन भाजपा की नौकरी कर रहा है। वह गलत तरीके से नियम-कानून बता रहे हैं। योगी आदित्यनाथ की पुलिस प्रत्यशियों से पक्षपात कर रही है। भयभीत भाजपा विपक्षी प्रत्याशियों के नामांकन में विघ्न डाल रही है।

जनता देगी जवाब

उन्होंने आगे कहा कि आने वाली 19 अप्रैल को भाजपा सरकार के कुकर्मों का थोड़ा हिसाब जनता करेगी एवं आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में इसका पूरा हिसाब होगा। हमें पूरा विश्वास है कि बक्शी का तालाब विधानसभा (169) की जनता जिला पंचायत वार्ड संख्या 1 से वार्ड संख्या 6 के हमारे सभी प्रत्याशियों को अपना स्नेह एवं आशीर्वाद देकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देगी।

Related posts

बुलंदशहर हिंसा: एडीजी का दावा, इलाके में है पूरी तरह शांति, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

mahesh yadav

UP News: लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने सुनी जनसमस्याएं, MLC चुनावों को लेकर कही ये बात

Rahul

अमेरिका में उबर और नासा मिलकर लाएंगे उड़ने वाली टैक्सी

rituraj