Breaking News featured देश भारत खबर विशेष यूपी

जरूरत पड़ी तो आजम खान जाएंगे जेल: केशव प्रसाद मौर्य

keshav prasad moriya जरूरत पड़ी तो आजम खान जाएंगे जेल: केशव प्रसाद मौर्य

आगरा। आजम खान की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं हैं और उनके पीछे भाजपा पदाधिकारियों ने तरह-तरह की बयानबाजी देना शुरू कर दिया है। यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आगरा में आयोजित ऑल इंडिया मेयर काउंसिल के अधिवेशन के मौके पर बोले कि आजम खान को जेल भेजा जा सकता है।

केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को निशाने पर लिया। सांसद में आजम खान द्वारा दिए बयान पर हो रहे बवाल पर केशव मौर्य ने कहा कि आजम खान को उनके कृत्य की सजा मिलनी चाहिए और उनका बचाव करने वाले अखिलेश यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।

मौर्य ने कहा कि जिस देश में महिलाओं की पूजा हेाती हो उस देश में नारी अपमान करने वाले आजम खान को उनके किए की सजा मिलनी चाहिए। आजम खां को लोकसभा से निष्कासित कर देना चाहिए। उन्होंने नारी का अपमान किया है और वह हमेशा करते रहते हैं। इसकी पूरे देश में कड़ी निंदा हो रही है। बड़ी हैरत की बात है कि अखिलेश यादव माफी मांगने के बजाय आजम खां का बचाव कर रहे हैं।

आजम खान के खिलाफ लगातार दर्ज हो रहे मुकदमे और उनके खिलाफ लग रहे जमीनों पर अवैध कब्जों के सवाल डिप्टी सीएम ने कहा कि जमीनों पर कब्जों के मामले में जांच चल रही है। जरूरत पड़ी तो आजम खां को जेल भी जाना पड़ेगा।

Related posts

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान ने चली नई चाल..

Rozy Ali

चक्रवात यास का तांडव, ओडिशा में तट से टकराया, लैंडफॉल शुरू, बंगाल में भारी बारिश

Saurabh

कोरोना के बीच इस देश में हुई 300 से ज्यादा हाथियों की एक साथ रहस्यमय मौत..

Mamta Gautam