featured देश

कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान ने चली नई चाल..

kulbhushan jadhav icj कुलभूषण जाधव को लेकर पाकिस्तान ने चली नई चाल..

कुलभूषण जाधव मामल में पाकिस्तान की नई करतूत सामने आयी है। जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है। पाकिस्तान सरकार ने जाधव को वकील देने के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की‬। याचिका में कहा कि भारत सरकार की मदद के बिना जाधव वकील नहीं कर सकता‬। ये भी कहा कि जाधव ने अपनी सज़ा के ख़िलाफ़ रिव्यू पिटीशन दाख़िल करने से इंकार कर दिया है।

kulbhushan jadhav

पाकिस्तान की जेल में बंद भारत के रिटायर्ड नेवी अफसर कुलभूषण जाधव के काउंसुलर एक्सेस को लेकर हाल ही में भारत सरकार के पाकिस्तान से बात करने की खबर आई थी। भारत हमेशा से ही कहता रहा है कि जाधव के मामले पर पाकिस्तान लगातार दुनिया की आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहा है। वह अंतरराष्ट्रीय अदालत के निर्देशों का बिल्कुल पालन नहीं कर रहा है। दूसरे काउंसुलर एक्सेस के दौरान जाधव ने भय। दबाव और प्रताड़ना के ज़रिए जाधव को याचिका पर दस्तखत नहीं करने दिया।

आपको बता दें, ICJ भारत को जाधव से मिलने के लिए काउंसलर ऐक्सेस देने का आदेश दिया था। पड़ोसी देश ने भारत को इतनी शर्तों थोंपने के बाद काउंसलर ऐक्सस दिया कि उसका कोई मतलब नहीं रह जाता है। जाधव का अपनी मौत की सजा के खिलाफ हाई कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल करने की मियाद गत सोमवार को खत्म हो गई है। भारत का मानना है कि पाकिस्तान के जाधव मामले में लगातार बदलते रुख पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने की जरूरत नहीं है।

पिछले साल ICJ के आदेश के बाद पाकिस्तान को 20 मई एक अध्यादेश लाकर जाधव को असरदार तरीके से रिव्यू याचिका दाखिल करने की इजाजत देनी पड़ी थी। अध्यादेश के आने के 60 दिनों के भीतर जाधव को रिव्यू याचिका दाखिल करनी थी। लेकिन पाकिस्तान ने जाधव को काउंसलर ऐक्सेस की इजाजत भी नहीं दी। इसके अलावा पाकिस्तान के तिकड़म के कारण भारत भी जाधव के कानूनी अधिकारों का इस्तेमाल नहीं कर पाया।

https://www.bharatkhabar.com/open-fortunes-of-laborers/
पाकिस्तान के इस नये पैतरे की काफी आलोचना हो रही है। जाधव के मामले पर भारत सरकार ने नजर बनाई हुई है।

Related posts

सड़कों पर नमाज पढ़ने वालों पर होनी चाहिए कार्रवाई: भाजपा सांसद

bharatkhabar

उत्तराखंड में अनिल गोयल को बड़ी जिम्मेदारी, मिला राज्यमंत्री का दर्जा

Yashodhara Virodai

भारतीय ओलंपिक दल से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

bharatkhabar