Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

विजय माल्या ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार, मेरी और मेरे परिवार की सम्पत्ति जब्त न की जाए

Vijay malya विजय माल्या ने लगाई सुप्रीम कोर्ट से गुहार, मेरी और मेरे परिवार की सम्पत्ति जब्त न की जाए

नई दिल्ली। करोड़ों की रकम लेकर देश से भागे विजय माल्या ने अब सुप्रीम कोर्ट को चिट्ठी लिखकर गुहार लगाई है कि उसकी और उसके परिवार वालों की सम्पत्ति जब्प न की जाए। याचिका में वितय माल्या ने कहा कि किंगफिशर एयरलाइंस की संपत्तियों के अलावा बाकी संपत्तियां कुर्क नहीं होनी चाहिए।

अदालत ने गत माह माल्या द्वारा दायर आवेदन खारिज कर दिया था, जिसमें धन शोधन रोकथाम कानून से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालत के सामने लंबित कार्यवाही पर रोक का अनुरोध किया गया था। बंबई हाई कोर्ट ने 11 जुलाई को माल्या की संपत्तियां कुर्क करने को लेकर विशेष अदालत में जारी कार्यवाही पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।

माल्या को जमानत मिली हुई है और वह पिछले साल ब्रिटेन की अदालत के उसे प्रत्यर्पित करने के फैसले के खिलाफ मामला लड़ रहा है। गौरतलब है कि विजय माल्या भारत में नौ हजार करोड़ के धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में वांछित है।

Related posts

मणिपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हुई हासिल, तलाशी अभियान के दौरान मिले भारी मात्रा में अवैध हथियार

Rahul

पहाड़ी लोक संस्कृति की अनूठी पेशकश, देखें धमाकेदार वीडियो

Saurabh

शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर मंथन जरूरी बोले सीएम त्रिवेन्द्र रावत

piyush shukla