Breaking News बिहार भारत खबर विशेष

जेएनयू में सीनियर ने पूछा बिहारी हो… हां कहने पर मारा झन्नाटेदार थप्पड़

jnu

नई दिल्ली। JNU एक बार फिर चर्चा में है इस बार का विषय जरा अलग है और रैगिंग का है। एक सनसनीखेज मामला सयामने आया है जिसमें कहा गया है कि रैगिंग करते हुए एक सीनियर छात्र ने पूछा कि बिहारी हो… जूनियर के हां कहते ही उसपर थप्पड़ों की बरसात कर दी। BA फर्स्ट इयर के स्टूडेंट ने स्थानीय पुलिस के पास रैगिंग की शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित छात्र ने ट्व‍िटर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय और जेएनयू के कुलपति से भी गुहार लगाई है. पीड़ित ने आरोप लगाए कि एक सीनियर छात्र ने पहले पूछा कि ”बिहारी” हो..हां कहने पर गाली गलौज की और थप्पड़ भी मारे और कान पकड़वाकर उठक-बैठक भी लगवाई।

यह मामला 18 जुलाई का बताया जा रहा है। पीड़ित छात्र ने जेएनयू की एंटी रैगिंग कमेटी और वसंत कुंज उत्तर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक पुलिस ने आरोपी पीएचडी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है। छात्र ने 10 जुलाई को बीए फर्स्ट ईयर में एडमिशन लिया था और सिर्फ 8 दिन बाद यानी 18 जुलाई को उसके पास पीएचडी का छात्र अपने दो साथियों के साथ आया. सीनियर ने उसके घर का पता पूछा, बिहारी कहने पर गाली दी और मारपीट की. बाद में पीड़ित छात्र से उठक-बैठक भी कराई और चेतावनी दी कि अगली बार मिलने पर नाक रगड़कर नमस्ते करना।’

Related posts

कनॉट प्लेस में बिल्डिंग के 16वें मंजिल पर लगी आग, कोई हताहत नहीं

Rahul srivastava

दोहरा खेल खेलने वाले भरोसेमंद ओएसडी को सिद्धू ने निकाल बाहर किया

Vijay Shrer

कांग्रेस से खफा हो गए उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव!

kumari ashu