Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य शख्सियत

तिलक और आजाद जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

pm modi 1 तिलक और आजाद जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और देश के स्वतंत्रता अभियान में उनके योगदान को सराहा। तिलक की 163वीं जयंती पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को हमेशा याद रखेगा।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘लोकमान्य तिलक को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत वह एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्होंने पूर्ण स्वराज के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। कृतज्ञ राष्ट्र उनके योगदान को सदैव स्मरण करता रहेगा।’’तिलक का जन्म 1856 में महाराष्ट्र के चिखली में हुआ था।

आजाद को याद करते हुए उन्होंने लिखा, ‘‘ भारत माता के वीर सपूत चंद्रशेखर आजाद को उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि। वह एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी क्रांतिकारी थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन की आहुति दे दी। उनकी वीरता की गाथा देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत है।’’आजाद का जन्म आज ही के दिन 1906 में मध्य प्रदेश के बारवा में हुआ था।

Related posts

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ समारोह आज, इस भारतीय ने लिखा भाषण

Aman Sharma

राज्यपाल राम नाईक ने हज़रत अली के जन्मदिवस पर बधाई दी

Rani Naqvi

लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

Rahul