Breaking News featured दुनिया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ समारोह आज, इस भारतीय ने लिखा भाषण

bd4bddca 3d77 4f81 8ad8 704ad8ab8a82 नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन का शपथ समारोह आज, इस भारतीय ने लिखा भाषण

वाशिंगटन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासत तेज चली रही थी। जिसके चलते सभी राजनीतिक पार्टियों की हलचलें तेज रही है। जिसके चलते अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में जनता ने जो बाइडेन को चुना। जिसके बाद आज जो बाइडेन का शपथ समारोह है। जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही भारतीय समयानुसार रात साढ़े 10 बजे जो बाइडन को शपथ दिलाई जाएगी। इसके तुरंत बाद बाइडन देशवासियों को संबोधित करेंगे। बाइडन अपने इस संबोधन में देशवासियों को एकजुटता का संदेश देंगे। जानकारी के लिए बता दें कि जो बाइडेन का भाषण भारतीय-अमेरिकी विनय रेड्डी ने लिखा है। बाइडन ने लंबे समय तक उनके सहयोगी रहे विनय रेड्डी को पिछले साल दिसंबर में अपना भाषण लेखक नामित किया था।

जानें कौन हैं विनय रेड्डी-

बता दें कि आज जो बाइडेन नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे और साथ ही उसके बाद देशवासियों को संबोधित भी करेंगे। बाइडन ने लंबे समय तक उनके सहयोगी रहे विनय रेड्डी को पिछले साल दिसंबर में अपना भाषण लेखक नामित किया था। ओहायो के डेटन में पले-बढ़े रेड्डी ऐसे पहले भारतीय-अमेरिकी व्यक्ति हैं जो राष्ट्रपति के भाषण लेखक के तौर पर नियुक्त हुए हैं। रेड्डी इस से पहले 2013 से 17 तक उपराष्ट्रपति के तौर पर बाइडन के कार्यकाल के दौरान उनके मुख्य भाषण लेखक थे। विनय रेड्डी बाइडन-हैरिस चुनाव प्रचार के भी वरिष्ठ सलाहकर और भाषण लेखक थे। इसके साथ ही जो बाइडन के सलाहकारों के अनुसार यह भाषण 20 से 30 मिनट का हो सकता है और इसका विषय अमेरिका यूनाइटेड होगा। अपने इस ऐतिहासिक भाषण में बाइडन अपने कार्यकाल में अमेरिकी जनता के साथ काम करने को लेकर अपने दृष्टिकोण और अपेक्षाओं को साझा करेंगे। उनका भाषण एकजुटता के विषय पर आधारित होगा।

Related posts

बीजेपी विधायक ने देश के बुद्धिजीवियों को लेकर दिया विवादित बयान

Rani Naqvi

रामलला का दर्शन कर राजा भैया ने की चुनावी अभियान की शुरूआत

Shailendra Singh

एक्जिट पोल के नतीजों से परेशान चंद्रबाबू नायडू कर रहे विपक्षियों को इकट्ठा

bharatkhabar