Breaking News featured देश राज्य

‘ऑपरेशन विजय’ के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ाया जवानों का हौसला

Rajnath singh ‘ऑपरेशन विजय’ के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बढ़ाया जवानों का हौसला

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने करगिल युद्ध के नायकों की सराहना करते हुए रविवार को कहा कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे कि सैनिकों के गौरव और सम्मान को किसी भी तरह की ठेस न पहुंचे।‘ऑपरेशन विजय’ के 20 वर्ष होने के उपलक्ष्य में यहां आयोजित एक कार्यक्रम में युद्ध में भाग ले चुके सैनिकों, करगिल युद्ध के शहीदों की विधवाओं तथा अन्य को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘हमारे शहीदों के सम्मान में हम जो कुछ भी कर सकते हैं, वह कम है। हम उनका सम्मान करते हैं और यहां मौजूद युद्ध विधवाओं को नमन करते हैं। हम अपने सैनिकों पर गर्व महसूस करते हैं।’’

उन्होंने शनिवार के अपने द्रास दौरे के अनुभव भी साझा किए, जहां उन्होंने वीरगति को प्राप्त सैनिकों के सम्मान में करगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘मैं अपनी तरफ से सिर्फ यह कह सकता हूं कि हमारे जवानों के सम्मान, स्वाभिमान तथा प्रतिष्ठा की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा और हरसंभव कदम उठाऊंगा।’’

Related posts

यूपी के कैबिनेट मंत्री बलराम यादव को अखिलेश ने किया बर्खास्त

bharatkhabar

पानी में आग लगा देंगी FIR शो की चंद्रमुखी चौटाला की यह तस्वीरें…

Shailendra Singh

लखनऊ में आयोजित हुआ बीडीसी स्वाभिमान सम्मेलन, रखी गई ये मांग

Aditya Mishra