Breaking News दुनिया

पाक पीएम इमरान को अमेरिका में मेट्रो से करना पड़ा सफर, लोगों ने किया ट्वीट

pak pm imran khan पाक पीएम इमरान को अमेरिका में मेट्रो से करना पड़ा सफर, लोगों ने किया ट्वीट

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम बनने के बाद पहली बार आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका पहुंचे हैं। लेकिन एयर पोर्ट पर उतरते ही उन्हें बेइज्जती का सामना करना पड़ा जिसका ट्वीटर पर खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। वहां उनकी अगवानी के लिए अमेरिकी प्रशासन का कोई बड़ा अधिकारी मौजूद नहीं था। पाकिस्तान के ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अमेरिका में रहने वाले कुछ पाकिस्तानियों के साथ उनका स्वागत एयरपोर्ट पर किया और पीएम इमरान को मेट्रो में बैठकर गंतव्य स्थान जाना पड़ा।

अमेरिका जाने के लिए इमरान खान ने कतर एयरवेज की सामान्य कमर्शियल फ्लाइट ली और वह अपने 3 दिवसीय दौरे में अमेरिका में पाकिस्तान के राजनयिक आवास पर ही रुकेंगे। पीटीआई के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इमरान के यूएसए पहुंचने का वीडियो शेयर किया। इस पर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए कई कॉमेंट किए। कुछ ने वर्ल्ड कप हार का बदला कहकर चुटकी ली तो कुछ यूजर्स ने इसे पाक पीएम के साथ बुरा बर्ताव बताया।

Related posts

सड़क किनारे लघुशंका करते हुए मंत्री का फोटो वायरल, विपक्ष हुआ हमलावर

Vijay Shrer

प्रमोद सावंत के नाम हुई गोवा की कुर्सी, गठबंधन के दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति

bharatkhabar

फन घाटी के पास निर्माणाधीन तीन मंजिला इमारत गिरने से एक घायल

Trinath Mishra