Breaking News देश भारत खबर विशेष राज्य

दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

delhi police दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

नई दिल्ली। महिलाओं को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने नया आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि महिलाएं स्लीवलेस टॉप और लो वेस्ट ट्राउजर्स पहनकर ड्यूटी पर न आएं। दिल्ली पुलिस के डीसीपी अनंत मित्तल ने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि पुलिस स्टेशन परिसर में पुलिसकर्मियों को केवल फॉर्मल ड्रेस पहनने की ही छूट होगी। जीन्स, टी-शर्ट्स, स्पोर्ट्स शूज, टॉप, लो-वेस्ट ट्राउजर्स का उपयोग पूरी तरह से बंद किया गया है।

पुरुष पहनेंगे शर्ट-ट्राउजर्स, महिलाएं साड़ी सलवार व सूट

डीसीपी अनंत मित्तल ने कहा है कि इस आदेश का पालन करवाने के लिए सुपरवाइजर्स को निर्देश दिया गया है। नए आदेश में पुरुष ट्राउजर्स और शर्ट्स पहन सकते हैं जबकि महिलाओं को साड़ी, सलवार सूट, ट्राउजर्स, शर्ट्स पहनेंगे। सुपरवाइजर्स यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्देशों का सख्ती से पालन हो।

ड्रेस कोड के उल्लंघन के चलते भी ऐसा कदम उठाने की बात कहते हुए डीसीपी अनंत मित्तल ने कहा कि पिछेल कई माह से शिायतें आ रहीं थी कि पुलिसकर्मी लगातार ड्रेस कोड को फालों नहीं कर रहे हैं इसलिए ऐसा निर्णय लेना पड़ा और इसके पालन में की गई लापरवाही को भी गंभीरता से लिया जाएगा।

Related posts

 गणेश चतुर्थी हमारी राष्ट्रीय और सांस्कृतिक एकता का परिचायक है-उपराष्ट्रपति

mahesh yadav

घाटी के हालात पर राजनाथ सिंह की अहम बैठक

Pradeep sharma

दरवाजा खुला रहा, दौड़ती रही दिल्ली मेट्रो

Pradeep sharma