Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

मैथिली को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया वैकल्पिक विषय

Manish Sisodiya मैथिली को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया वैकल्पिक विषय

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने मैथिली और भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को कई कदमों की घोषणा की। इसमें आठवीं कक्षा से 12वीं तक मैथिली को वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाना और आईएएस की तैयारी करने वाले ऐसे छात्रों को मुफ्त कोचिंग का प्रबंध करना शामिल है जिन्होंने वैकल्पिक विषय के तौर पर इसे चुना हो। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दिल्ली में विधानसभा चुनावों में कुछ ही वक्त रह गया है और जो लोग ये भाषाएं बोलते हैं वह शहर के किसी भी चुनाव में किसी भी राजनीतिक दल की किस्मत का फैसला करने में अहम भूमिका रखते हैं।

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैथिली दिल्ली के स्कूलों में आठवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक वैकल्पिक विषय के तौर पर पढ़ाई जाएगी। दिल्ली के छात्र अब उर्दू और पंजाबी की तरह मैथिली को वैकल्पिक विषय के तौर पर सीख पाएंगे। सरकार के मुताबिक दिल्ली में करीब 60 से 70 लाख मैथिली एवं भोजपुरी भाषी लोग हैं। सिसोदिया ने कहा कि आप सरकार केंद्र सरकार से भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने का भी अनुरोध करेगी।

Related posts

रेगिस्तान में 45 डिग्री का तापमान और सिर पर अंगारों की पोटली, बाबा कर रहें हैं हठ योग

Rahul

रामलला का दर्शन करने अयोध्‍या जायेंगे रामनाथ कोविद

Shailendra Singh

आज्ञात अपराधियों ने मारी आरटीआई कार्यकर्ता को गोली, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ankit Tripathi