featured यूपी

रामलला का दर्शन करने अयोध्‍या जायेंगे रामनाथ कोविद

अयोध्‍या जायेंगे रामनाथ कोविद

लखनऊ । राष्ट्रपति  रामनाथ  कोविद 29 अगस्‍त  को  रामलला  का  दर्शन करने  अयोध्‍या जायेंगे।  वहां  पर  अयोध्‍या  के प्रमुख संतों से मिलकर  आशीर्वाद  लेंगे  और श्रीराम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र  के पदाधिकरियों  से भी  मुलाकात  करेंगे । वह  निर्माणाधीन भव्‍य राम मंदिर का भी अवलोकन करेंगे ।

राष्ट्रपति  का उत्‍तर प्रदेश में  अगले  महीने तीन  दिन  का कार्यक्रम प्रस्‍तावित  है ।  उनके 27 से  29 अगस्‍त  तक रहने  की संभावना  है।  इस बीच राष्ट्रपति  29 अगस्‍त  को  अयोध्‍या  जा  सकते  हैं । राष्ट्रपति अयोध्‍या  में  विकास  योजनाओं  की शुरूआत  और शिलान्‍यास  करेंगे। रेलवे अधिकारियों  के अनुसार राष्ट्रपति इस बार लखनऊ से अयोध्या की यात्रा ट्रेन से कर सकते हैं । रामनाथ  कोविद के आगमन को लेकर रेलवे विभाग  ने तेयारियां शुरू  कर  दी  हैं।

जानकारी  के अनुसार  राष्ट्रपति विशेष विमान से 27 अगस्त को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट आएंगे। यहां से राष्ट्रपति अगले दिन 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे। गोरखपुर में वह प्रदेश  के पहले आयुष विश्वविद्यालय महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्‍वविदयालय का शिलान्यास करेंगे।  योगी आदित्‍यनाथ ने  इस विश्‍वविदयालय  में  शिक्षण कार्य  वर्ष २०२२- २३ से  शुरू  करेन  का  निर्देश  दिया है । इस  विश्‍वविदयालय में  एक  ही  छत  के नीचे आयुर्वेदिक,योग, होम्‍योपैथी,यूनानी और सिदधा की पढाई  और  अनुसंधान  के  कार्य  होंगे । प्रदेश  के  यूनानी  और होम्‍योपैथी मेडिकल कालेज  इससे जोडे जायेंगे।

राष्ट्रपति गुरू गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय में अस्पताल भवन का उदघाटन भी करेंगे। उसी  दिन देर शाम राष्ट्रपति लखनऊ वापस लौटेंगे ।  अगले दिन यानि 29 अगस्त को लखनऊ से ट्रेन द्वारा रामनाथ कोविद अयोध्या की यात्रा करेंगे।   राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे। इसके अलावा उनका वहां कई विकास कार्यक्रमों के उद्घाटन और शिलान्यास का भी कार्यक्रम है।

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

योग गुरू बाबा रामदेव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना,बेरोजगारी पर घेरा सरकार को

rituraj

भारत करेगा जलवायु परिवर्तन पर अगुवाई

Rani Naqvi