featured दुनिया देश

मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

modi obama मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल भारत में हमलों का षडयंत्र रचने के लिए नहीं हो। अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे समय में यह बात कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि ‘भारत के पड़ोस में आतंकवाद फल-फूल रहा है।’

Modi Obama

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, यह उन कदमों में से एक है, जिसके लिए अमेरिका पाकिस्तान को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि भारत के साथ उसके संबंधों में सुधार किया जा सके। टोनर ने ये भी कहा हमारा मानना है कि भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत और को-ऑपरेशन से तनाव कम कर सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी टेरिटरी में भारत पर हमले का कोई प्लान नहीं बनाया जाएगा। हमें लगता है कि पाकिस्तान इसके लिए कदम उठाएगा।

टोनर ने कहा, यह सहयोग एवं गठजोड़ का वह क्षेत्र बना हुआ है जिस पर हम पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अभियानों में उसके साथ काम कर रहे है। टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच जिन मामलों पर बात हुई, उनमें पाकिस्तान का मुद्दा भी शामिल था।

Related posts

सीएम के निजी सचिव के घर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हमला, गाड़ियों को किया क्षतिग्रस्त

Vijay Shrer

चारा घोटाला: चौथे मामले में आ सकता है फैसला, बढ़ सकती है लालू की मुश्किलें

Rani Naqvi

जेवर गैंगरेप और मर्डर केस के चार बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

Srishti vishwakarma