featured दुनिया देश

मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

modi obama मोदी के दौरे का असर: अमेरिका की पाक को हिदायत

वॉशिंगटन। अमेरिका ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि उसकी जमीन का इस्तेमाल भारत में हमलों का षडयंत्र रचने के लिए नहीं हो। अमेरिका ने पाकिस्तान से ऐसे समय में यह बात कही है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में कहा था कि ‘भारत के पड़ोस में आतंकवाद फल-फूल रहा है।’

Modi Obama

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, यह उन कदमों में से एक है, जिसके लिए अमेरिका पाकिस्तान को प्रोत्साहित कर रहा है ताकि भारत के साथ उसके संबंधों में सुधार किया जा सके। टोनर ने ये भी कहा हमारा मानना है कि भारत-पाकिस्तान आपसी बातचीत और को-ऑपरेशन से तनाव कम कर सकते हैं। साथ ही पाकिस्तान को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि उसकी टेरिटरी में भारत पर हमले का कोई प्लान नहीं बनाया जाएगा। हमें लगता है कि पाकिस्तान इसके लिए कदम उठाएगा।

टोनर ने कहा, यह सहयोग एवं गठजोड़ का वह क्षेत्र बना हुआ है जिस पर हम पाकिस्तान के आतंकवाद विरोधी अभियानों में उसके साथ काम कर रहे है। टोनर ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच जिन मामलों पर बात हुई, उनमें पाकिस्तान का मुद्दा भी शामिल था।

Related posts

बाबरी विध्वंसः कारसेवकों ने 6 दिसंबर 1992 को 5 घंटे में गिराई थी बाबरी मस्जिद,जानें धटना क्रम

mahesh yadav

तीन साल में बारह हजार किसानों की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

bharatkhabar

Maharashtra News: महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने दिए इस्तीफा, जानें कौन होंगे अब नए राज्यपाल

Rahul