Breaking News featured देश

नितिन गडकरी ने राजमार्गों के आसपास पेड़ लगाने और रखरखाव करने का आग्रह किया

nitin gadkari 2 नितिन गडकरी ने राजमार्गों के आसपास पेड़ लगाने और रखरखाव करने का आग्रह किया
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन तथा राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सभी उद्योग संघों तथा पंजीकृत सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों से मानसून खत्म होने से पहले जितनी संख्या में पेड़ लगा सकते हैं, उतनी संख्या में पेड़ लगाने का आग्रह किया है।
उनके सामूहिक संकल्प का आह्वान करते हुए गडकरी ने अपने पत्र में सुझाव दिया है कि प्रत्येक छोटे उद्यम कम से कम पांच पेड़ लगा सकते हैं और उनकी देखभाल कर सकते हैं, प्रत्येक मध्यम उद्यम कम से 50 पेड़ तथा सूक्ष्म उद्यम संभव संख्या में पेड़ लगा सकते हैं और उनकी देखभाल कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पेड़ स्थानीय किस्म के होने चाहिए, जैसे फल के पेड़, नीम, पीपल वृक्ष आदि। ऐसे पेड़ राष्ट्रीय तथा राज्य के राजमार्गों और जिला सड़कों के आसपास लगाए जा सकते हैं। प्रत्येक उद्यम को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पेड़ जीवित रहें और बढ़ें।

Related posts

बड़ी उछाल के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 407 अंक की हुई बढ़ोतरी

lucknow bureua

हम सबकी संविधान के प्रति प्रतिबद्धता होनी चाहिए- मुख्यमंत्री

Rani Naqvi

राजस्थान:  ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान’ की शुरुआत, आमजन की समस्याओं का मौके पर ही होगा समाधान

Saurabh