Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

तीन कांग्रेसियों सहित चार लोगों को गोवा सरकार में बनाया मंत्री

goa cabinet mantri तीन कांग्रेसियों सहित चार लोगों को गोवा सरकार में बनाया मंत्री
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। कांग्रेस के तीन बागी विधायकों सहित कुल चार लोगों को गोवा सरकार में कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनाया गया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार चार मंत्रियों- उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे (निर्दलीय) को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायकों में तीन को कैबिनेट में जगह देना यह सिद्ध करता है कि भाजपा अब शामिर दिमाग से कार्य कर रही है। गोवा में विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं बाबुश अतानासियो मोनसेरात की पत्नी जेनिफर और फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले शनिवार को चार मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया।

Related posts

जम्मू-कश्मीर में लगे भूकंप के झटके, दिल्ली NCR में भी दी दस्तक

Breaking News

ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए कम आए आवेदन, निर्विरोध सदस्य घोषित होंगे उम्मीदवार

Trinath Mishra

44 सांसदों ने भारत के लिए जीएसपी को बहाल करने के लिए ट्रम्प की प्रशंसा की

bharatkhabar