Breaking News featured देश भारत खबर विशेष

तीन कांग्रेसियों सहित चार लोगों को गोवा सरकार में बनाया मंत्री

goa cabinet mantri तीन कांग्रेसियों सहित चार लोगों को गोवा सरकार में बनाया मंत्री
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। कांग्रेस के तीन बागी विधायकों सहित कुल चार लोगों को गोवा सरकार में कैबिनेट विस्तार में मंत्री बनाया गया है। जारी की गई अधिसूचना के अनुसार चार मंत्रियों- उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, जल संसाधन मंत्री विनोद पालेकर, ग्रामीण विकास मंत्री जयेश सालगांवकर (सभी जीएफपी विधायक) और राजस्व मंत्री रोहन खुंटे (निर्दलीय) को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया।

कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए विधायकों में तीन को कैबिनेट में जगह देना यह सिद्ध करता है कि भाजपा अब शामिर दिमाग से कार्य कर रही है। गोवा में विपक्ष के नेता रहे चंद्रकांत कावलेकर को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है वहीं बाबुश अतानासियो मोनसेरात की पत्नी जेनिफर और फिलिप नेरी रॉड्रिग्ज को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है। डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले शनिवार को चार मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से हटा दिया।

Related posts

आयुष्मान भारत को मिली वर्ल्ड हेल्थ असेंबली में सराहना, मिला पहला मौका

mohini kushwaha

सीएम योगी की वर्चुअल बैठक, लखनऊ समेत चार जिलों में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था मजबूत करने के सख्‍त निर्देश    

Shailendra Singh

असम के ब्रह्मपुत्र में दो नौकाओं का हुआ टकराव, दर्जनों के लापता होने की आशंका

Nitin Gupta