#Meerut देश धर्म

हेमकुंड साहिब के रास्ते से पिघली बर्फ, घोड़े-खच्चर से हो सकेगी यात्रा

hemkund sahib हेमकुंड साहिब के रास्ते से पिघली बर्फ, घोड़े-खच्चर से हो सकेगी यात्रा

देहरादून। पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन अब घोड़-खच्चर की सवारी करने साथ भी हो सकती है। बता दें कि रास्ते की बर्फ पिघलने से आस्था पथ पर तीर्थयात्रियों के लिए अब आसान यात्रा हो गई है। बता दें कि बर्फ के कारण अटलाकुड़ी पर ग्लेशियर प्वाइंट से हेमकुंड (दो किमी) तक तीर्थयात्रियों को पैदल ही सफर करना पड़ रहा था। लेकिन अब बर्फ पिघलने से हेमकुंड तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही सुचारु हो गई है।
तापमान के बढ़ने से बर्पु पिघल गई जिसके बाद यह रास्ता खुल सका है। हेमकुंड साहिब में अभी भी करीब तीन फीट तक बर्फ जमी हुई है। ग्लेशियर प्वाइंट अटलाकुड़ी में भी कई जगहों पर हिमखंड पसरे हुए हैं। बता दें कि एक जून को हेमकुंड साहिब के कपाट खुले थे। उस वक्त यहां पर पांच फीट तक बर्फ थी। अब तापमान बढ़ने से हिमखंड और रास्ते की बर्फ पिघल गई है। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब तक घोड़े-खच्चरों की आवाजाही शरू हो गई है। अभी तक दो किलोमीटर पैदल सफर करने में कई तीर्थयात्रियों को दिक्कतें हो रही थी। अभी तक 174449 तीर्थयात्री हेमकुंड साहिब के दर्शन कर चुके हैं।

Related posts

13 मार्च 2022 का राशिफल: रविवार का दिन आपके लिए खास, जानें आज किन राशियों की चमकेगी किस्मत

Rahul

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का निधन, मैच छोड़ घर पहुंचा बेटा

Aman Sharma

एटीएम और बैंक में कैश की कमी होने के कारण लोगों की बढ़ी परेशानी

Rani Naqvi