Breaking News featured देश

हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का निधन, मैच छोड़ घर पहुंचा बेटा

b701ba59 7d6c 4ce2 b162 0d697853114d हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या के पिता का निधन, मैच छोड़ घर पहुंचा बेटा

नई दिल्ली। देश में आए किसी न किसी क्षेत्र से दिल को ठेस पहुंचाने वाली खबर सुनने को मिल ही जाती है। इसी बीच आज क्रिकेट जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिससे सच में लोगों को धक्का लगा है। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के पिता हिमांशु पांड्या का उनके घर पर अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जिसके बाद पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी। इसके साथ ही जैसे ही पिता की मौत की खबर क्रुणाल पांड्या को लगी तो वो तुरंत घर के लिए रवाना हो गए। इन क्रुणाल पांड्या बड़ौदा की टीम की तरफ से सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या घर पर ही थे।

क्रुणाल पांड्या ने बायो बब्ल छोड़ दिया- शिशिर ह्तांगडी

बता दें कि बडौदा क्रिकेट एसोसियेशन के सीईओ शिशिर ह्तांगडी ने इस बारे में एएनआई न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि क्रुणाल पांड्या ने पर्सनल घटना की वजह से टीम का बायो बब्ल छोड़ दिया है और वे घर के लिए रवाना हो चुके हैं। क्रुणाल पंड्या वर्तमान में चल रही सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में बड़ौदी की टीम से खेल रहे थे। उत्तराखंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए थे और 76 रन भी बनाए थे। गौरतलब है कि बडौदा ने अभी तक इस टी-20 ट्रॉफी के तीनों मैचों में जीत हासिल की है। वहीं हार्दिक पांड्या फिलहाल घर पर ही रहकर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कर रहे हैं।

Related posts

Jammu Kashmir News: अनंतनाग में एसआईए ने की छापेमारी, कश्मीरी हिंदू की हत्या मामले पर की कार्रवाई

Rahul

हरियाणा में किसानों ने हाईवे पर ही गुजारी रात, सरकार बोली- सूरजमुखी पर नहीं मिलेगी MSP

Rahul

मोदी बताएं, देश की जनता उन्हें किस चौराहे पर दे सजा- ज्योतिरादित्य सिंधिया

mahesh yadav