Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

तीन वर्षों में CBI के 36 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधर में लटकी जांच

CBI विवाद: CVC ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट,मामले पर सुनवाई टली

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले तीन सालों में सीबीआई के 36 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास अपने अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों एवं आतंरिक सतर्कता मामलों से निबटने के लिए एक मजबूत तंत्र है।
प्राप्त शिकायतों एवं सीबीआई द्वारा स्वयं की तरफ से एकत्र की गयी जानकारियों के अनुसार 2016 से मई 2019 के बीच 36 सीबीआई अधिकारियों एवं अन्य के खिलाफ 10 प्राथमिक जांच एवं 20 नियमित मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2016 से दो जुलाई 2019 के बीच छह अधिकारियों (दो शिकायतों में सीबीआई अधिकारी के नामों का उल्लेख नहीं है) की संलिप्तता वाले सात शिकायतों का संज्ञान लिया गया। इनमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विशिष्ट एवं पुष्टि किए जा सकने योग्य तथ्य दिए गए हैं। सीवीसी ने इन शिकायतों को सीबीआई मुख्य सतर्कता अधिकारी के पास जांच एवं रिपोर्ट के लिए भेज दिये हैं।

Related posts

”AAP” में वार-पलटवार का दौर जारी, अब अमानतुल्ला ने कसा विश्वास पर तंज

Breaking News

नए फीचर्स के साथ लाॅन्च हुआ Vivo V20, जानें कितनी होगी कीमत

Trinath Mishra

मेरठ की दो मस्जिदों में छिपे थे विदेशी मौलवी, पुलिस ने मारा छापा, साथ देने वालों पर FIR दर्ज

Rahul srivastava