Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

तीन वर्षों में CBI के 36 अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधर में लटकी जांच

CBI विवाद: CVC ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की रिपोर्ट,मामले पर सुनवाई टली

नई दिल्ली। सरकार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले तीन सालों में सीबीआई के 36 अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गये हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीबीआई के पास अपने अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों एवं आतंरिक सतर्कता मामलों से निबटने के लिए एक मजबूत तंत्र है।
प्राप्त शिकायतों एवं सीबीआई द्वारा स्वयं की तरफ से एकत्र की गयी जानकारियों के अनुसार 2016 से मई 2019 के बीच 36 सीबीआई अधिकारियों एवं अन्य के खिलाफ 10 प्राथमिक जांच एवं 20 नियमित मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2016 से दो जुलाई 2019 के बीच छह अधिकारियों (दो शिकायतों में सीबीआई अधिकारी के नामों का उल्लेख नहीं है) की संलिप्तता वाले सात शिकायतों का संज्ञान लिया गया। इनमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विशिष्ट एवं पुष्टि किए जा सकने योग्य तथ्य दिए गए हैं। सीवीसी ने इन शिकायतों को सीबीआई मुख्य सतर्कता अधिकारी के पास जांच एवं रिपोर्ट के लिए भेज दिये हैं।

Related posts

ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने की तारीख़ नज़दीक, संसद में पारित नहीं हो सका मूल समझौता

Rani Naqvi

तीन दिन से लापता नाले में पड़ा मिला दो साल की बच्ची का शव, इस जगह से रोज गायब हो रही एक बच्ची

Rani Naqvi

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया पंचायत चुनाव में शिक्षकों की मौत का आंकड़ा

Aditya Mishra