Breaking News featured देश

राहुल गांधी ही संभालें पार्टी की कमान : पवन खेड़ा

rahul gandhi राहुल गांधी ही संभालें पार्टी की कमान : पवन खेड़ा

एजेंसी, नई दिल्ली। इधर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं, पार्टी की प्रदेश कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें राहुल गांधी से अपने तरीके से पार्टी चलाने के लिए कहा गया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी से कहा कि हम सभी चाहते है कि आप ही पार्टी अध्यक्ष पद पद का करोबार संभालें।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी किया राहुल गांधी का इस्तीफा खारिज

बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं, लेकिन पार्टी नेताओं द्वारा राहुल को मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। राहुल गांधी को मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया था जिसमें कांग्रेस के करीब 120 पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी ने भी राहुल गांधी का इस्तीफा खारिज कर दिया था। सामूहिक इस्तीफे पर नेताओं के हस्ताक्षर और उसे राहुल गांधी को भेजने का मतलब है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें।

भाजपा दे रही जनता को उपहार पवन खेड़ा

पवन खेड़ा ने कहा, ”जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा जनादेश दिया है। अब बीजेपी उन्हें उपहार वापस दे रही है। सरकार ने जमा पूंजी पर ब्याज दरों में कटौती की है। छोटी बचत मिडिल क्लास और रिटायर्ड लोगों के लिए बहुत मायने रखती है। अब बीजेपी लोगों की जमा पूंजी नष्ट कर रही है। लोग जमा पूंजी अपने सुरक्षित भविष्य के लिए रखते हैं। कांग्रेस और बीजेपी द्वारा दी जा रही ब्याज दरों में बहुत अंतर है। कांग्रेस चाहती है कि केंद्र सरकार अपने फैसले को वापस ले”।

Related posts

अखिलेश यादव पर स्वतंत्र देव सिंह का कटाक्ष, कहा- हम मन की बात करते हैं सपा गन की बात करती है

Saurabh

सर्वपितृ अमावस्या के दिन करें ये काम, जीवन में होगी विशेष कृपा

Trinath Mishra

एनसीपी के नेता जितेंद्र आव्हाड ने विधायक पद से दिया इस्तीफा, ये रहा कारण

Rahul