Breaking News featured राजस्थान राज्य

पहलू खान मामले पर दाखिल चार्जशीट से राजस्थान सरकार ने झाड़ा पल्ला

gahalot पहलू खान मामले पर दाखिल चार्जशीट से राजस्थान सरकार ने झाड़ा पल्ला

एजेंसी, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर में लगभग दो साल पहले हुई घटना पर राजनीती का पारा जमकर उठ रहा है। किसान पहलू खान की पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में  राजस्थान पुलिस के पहलू खान पर ही ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से मवेशी ले जाने के आरोप में चार्जशीट दाख़िल करने पर राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पल्ला झाड़ लिया है। राज्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है इस मामले में जांच बीजेपी की सरकार ने शुरू की थी और ये चार्जशीट भी उसी वक्त की है। गहलौत का कहना कि पहले देखा जायेगा कि जांच किस मंशा से की गई।

बताते चलें कि अप्रैल 2017 में किसानी के लिए गाय ले जा रहे पहलू खान की तथाकथित गौ रक्षकों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। ये घटना उस समय हुई थी जब वो जयपुर से मवेशी ख़रीदकर हरियाणा के नूंह अपने घर जा रहे थे। पुलिस ने इस मामले में दो FIR भी दर्ज की थी।

Related posts

‘मानवाधिकारों की रक्षा मानव ही कर सकता है, कानून नहीं’

kumari ashu

जम्मू-कश्मीर: नमाज पढ़ कर लौट रहे पुलिसकर्मी की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या

rituraj

पीएम मोदी के स्वागत में सजा वडनगर, जुड़ी हैं बचपन की यादें

Pradeep sharma