Breaking News featured छत्तीसगढ़

मॉब लिंचिंग: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच अन्य गिरफ्तार, जानें क्या हुआ था मामला

mob lynching मॉब लिंचिंग: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, पांच अन्य गिरफ्तार, जानें क्या हुआ था मामला

रांची। मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद हत्या मामले में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है और पांच को गिरफ्तार किया गया है, झारखंड के एक गांव में मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी तबरेज अंसारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।
एक रिश्तेदार ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ जमशेदपुर से सरायकेला खरसावां जिले के धतकिडिह गांव गया था। इसी दौरान उसके घर से करीब पंच किलोमीटर दूर भीड़ ने उस पर हमला किया। भीड़ ने उसे एक खंभे से बांध दिया और कई घंटों तक उसकी लाठियों से पिटाई की।
मामले की वीडियो किसी ने बनाकर इंटरनेट पर पोस्ट कर दी, उससे ‘जय श्रीराम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगवाए गए। जब वह बेहोश हो गया तो उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। शनिवार को चार दिन की पुलिस हिरासत के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे मृत घोषित कर दिया गया।
‘उसे नृशंसता पूर्वक पीटा गया क्योंकि वह मुस्लिम था। मेरा कोई नहीं है, ससुराल का भी कोई नहीं, मेरा पति ही मेरा अकेला सहारा था, मैं न्याय चाहती हूं।’ – तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन

Related posts

यूपी एटीएस और पश्चिम बंगाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नोएडा से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

rituraj

पाकिस्तान की गीदड़ भभकी, कहा- भारत के हर दुस्साहस का देंगे वाजिब जवाब

Breaking News

चुनावी समर में बिहार की 14 सीटों पर एक ही समाज के प्रत्याशियों की टक्कर

bharatkhabar