Breaking News featured देश यूपी

अब बसपा को भी भाई-भतीजावाद का चस्का, आनंद- आकश को फिर बड़ी जिम्मेदारी

mayawati अब बसपा को भी भाई-भतीजावाद का चस्का, आनंद- आकश को फिर बड़ी जिम्मेदारी

नई दिल्ली। सियासम में भाई-भतीजावाद का रंग अब खूब चढ़ने लगा है, इसी को देखते हुए बसपा ने भी अपना रंग और तेवर बदल लेना उचित समझा। सूचना है कि लखनऊ में हुई बैठक में मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजा आकाश को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार को एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तो वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी दी गई है। मौजूदा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामजी गौतम अब राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी संभालेंगे। दानिश अली को लोकसभा में बीएसपी का नेता बनाया गया है।

रविवार की बैठक में बीएसपी के तमाम नेताओं को बुलाया गया था. नेताओं के साथ बैठक में पार्टी प्रमुख मायावती ने इन पदों पर फैसले लिए। इसके साथ ही जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव लोकसभा में बीएसपी के उपनेता होंगे। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्र राज्यसभा में बीएसपी के नेता होंगे।

लोकसभा चुनाव में संतोषजनक सीटें न मिलने से मायावती खफा बताई जा रही हैं और इसी को देखते हुए वे अपनी पार्टी में बड़े बदलाव कर रही हैं. इससे पहले जून के शुरुआती दिन में दिल्ली में हुई एक बैठक में बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्होंने छह राज्यों के लोकसभा चुनाव प्रभारियों की छुट्टी कर दी थी. इसके साथ ही तीन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों को भी उनके पद से बेदखल कर दिया था. मायावती के निशाने पर प्रदेश के 40 समन्वयक और जोनल समन्वयक हैं, जिनपर कार्रवाई हो रही है।

Related posts

कोटद्वार इको टूरिज्म सर्किट विकास एवं सफारी वाहनों का संचालन योजना का हुआ शुभारम्भ

piyush shukla

भारत खबर ब्रेकिंग: कोरोना से जान गंवाने वाले व्यापारियों के परिवारों को बड़ी राहत दे सकती है योगी सरकार

Pradeep Tiwari

जब मोदी ने मिलाया केजरीवाल और नीतीश से हाथ (वीडियो)

bharatkhabar