Breaking News featured देश राजस्थान

तूफान की वजह से गिरा रामकथा का पंडाल, 14 की मौके पर मौत, पीएम ने जताया दुख

ramkatha poandal gira तूफान की वजह से गिरा रामकथा का पंडाल, 14 की मौके पर मौत, पीएम ने जताया दुख

बाड़मेर। तूफान और आंधी ने बाड़मेर में चौदह लोगों की जान लेली, बताया जा रहा है कि धार्मिक आयोजन के दौरान आंधी आ जाने से घटना हुई जिसमें बीच से अधिक लोगों के घायल होने की भी खबर है। पीएम ने घटना पर दुख जताया है।

आयोजन के दौर तूफान आने अचानक अफरातफरी मच गई, किसी को भगने का मौका नहीं मिला, तूफान इतना तेज था कि लोगों की आंखों में भी धूल जम गई और इसी वजह से भागने में असफल हो गए। पंडाल के गिरने पर ये सभी लोग इसमें दबकर मर गए। टीवी रिपोर्टों में बताया गया है कि बारिश के दौरान पंडाल गिरने से करंट दौड़ गया, जिससे लोगों की जान चली गई। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कहा कि, ‘जसोल, बाड़मेर में राम कथा के दौरान टेंट गिरने से हुए हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की जानकारी अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने और शोकाकुल परिजनों को संबल देने की प्रार्थना है।’

Related posts

Haridwar Kumbh 2021: यूपी से मदद लेगी त्रिवेंद्र सरकार, पुलिसकर्मियों और पीएसी की करेंगे मांग

Yashodhara Virodai

हिंदुत्त्व ही भारतीयत्त्व: डॉ. मोहन भागवत

Rani Naqvi

WBCS 2022: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, इन सेवाओं में होगी भर्ती

Neetu Rajbhar