Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

तीन साल में बारह हजार किसानों की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

farmer hang dead तीन साल में बारह हजार किसानों की मौत पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

नई दिल्ली। कांग्रेस ने महाराष्ट्र में तीन साल में 12 हजार किसानों की खुदकुशी से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भाजपा के शासन में मानो किसानों को मौत का अभिशाप मिला हुआ है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा राज में अन्नदाता को मिला मौत का अभिशाप! भाजपा शासित महाराष्ट्र में पिछले 3 सालों में 12,000 किसानों ने आत्महत्या की है। यानी हर रोज़ 11 किसान आत्महत्या करने पर मजबूर! यह बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा, ‘फडनवीस जी ने 34,000 करोड़ रुपये की क़र्ज़-माफ़ी की थी, उसका क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा, ‘चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने गन्ना किसान से वादा किया था कि सारा बक़ाया भुगतान 14 दिन में होगा। अब गन्ना किसान का बक़ाया 18,958 करोड़ रुपये हो गया। अकेले उत्तर प्रदेश में बक़ाया 11,000 करोड़ रुपये है। क्या प्रधानमंत्री जबाब देंगे?

Related posts

सीएम बादल के सभा में विरोध प्रदर्शन, लोगों ने लगाए मुर्दाबाद के नारे

Rahul srivastava

संसद के बजट सत्र के दौरान एनपीआर और सीएए को लेकर दोनों सदनों में जमकर हंगामा, विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

Rani Naqvi

मौत के बाद की जिंदगी देखना चाहता था युवक, छत से कूदकर कर ली आत्महत्या

Breaking News