Breaking News featured भारत खबर विशेष

AN-32 लापता विमान से मिले 6 जवानों के शव

01 copy AN-32 लापता विमान से मिले 6 जवानों के शव

एजेंसी, अरुणाचल प्रदेश। अरुणाचल प्रदेश में क्रेश हुए मालवाहक विमान AN-32 का नौ दिन पहले मलबा मिला था। इस विमान में वायुसेना के सवार सभी 13 जवान शहीद हुए थे। गुरुवार को वायुसेना को घटनास्थल से छह जवानों के शव मिले हैं, वहीं बाकी जवानों की अस्थियां ही मिल सकी हैं। वायुसेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने शिलांग में ये जानकारी दी।

वायुसेना का एएन-32 विमान 03 जून को अरुणाचल प्रदेश के घने जंगलों वाले इलाके मेंचुका के पास लापता हो गया था। विमान ने असम के जोरहट से उड़ान भरी थी और इसके करीब 30 मिनट बाद ही वह लापता हो गया था।विमान में 13 लोग सवार थे।

बताते चलें सभी शहीद जवानों के शवों को गुरुवार को ही दिल्ली लाया जाएगा। हादसे के बाद सर्च अभियान में जुटी 20 लोगों की टीम को भी घटनास्थल से वापस बुला लिया गया है। बता दें कि मंगलवार को खराब मौसम की वजह से IAF की रेस्क्यू टीमों ने सर्च ऑपरेशन रोक दिया था।

Related posts

Lahori Express: लाहौरी एक्सप्रेस ने देखा आजादी की लड़ाई से लेकर बंटवारे का दौर, देहरादून से रहा पुराना नाता

Nitin Gupta

पुणे वन-डे: जाधव, कोहली ने दिलाई भारत को विराट जीत

Rahul srivastava

यूपीए प्रत्याशी मीरा कुमार को लेकर सुषमा स्वराज ने शेयर किया एक वीडियो

piyush shukla