Breaking News देश धर्म यूपी

मोक्ष लेना है तो काशी आओ, मिलेगी मोक्ष केंद्र की सुविधा साथ में ये भी

moksh kashi varansi मोक्ष लेना है तो काशी आओ, मिलेगी मोक्ष केंद्र की सुविधा साथ में ये भी

वाराणसी। अगर आप मोक्ष में यकीन रखते हैं और वाकई मोक्ष प्राप्त करना चाहते हैं तो काशी में आपको विशेष सुविधाएं मिलने वाली हैं। सरकार ने यहां पर मोक्ष केंद्र बनाने का फैसला किया है। वाराणसी में इस नए प्रकार के प्रयोग से उन लोगों को मदद मिलेगी जो यह मानते हैं कि काशी में अंतिम सांस लेने से बार-बार आवागमन से मुक्ति मिलेगी।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार नई परियोजना के तहत सरकार काशी में और ज्यादा मोक्ष केंद्र बनाने की योजना बना रही है। यह काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे। मोक्ष केंद्रों में रहने के लिए हर रोज दर्जनों आवेदन आते हैं और सालों तक लगातार यह आवेदन लंबी वेटिंग लिस्ट का हिस्सा बने रहते हैं लेकिन अब इस स्थिति में बदलाव आने वाला है। इसके तहत सरकारी फंड से इनका निर्माण होगा इनमें महिलाओं और पुरुषों के लिए बराबर संख्या में सीटें होंगी।

एक अहम बात जो नए मोक्ष केंद्रों को मौजूदा केंद्रों से अलग बनाएगी वह ये है कि यह मोक्ष केंद्र पवित्र स्थान पर बनाए जाएंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया फिलहाल काशी में मोक्ष भवन जोड़ों के लिए हैं जबकि कई ऐसे लोगों के लिए हैं जो बेहद वृद्धावस्था से होकर गुजर रहे हैं।

Related posts

डॉ. शेफाली जुनेजा को चुना गया ICAO का वाइस प्रेसीडेंट, भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला हैं शैफाली

Rahul

स्मृति ईरानी ने शिल्प क्षेत्र में कौशल विकास की आवश्यकता पर दिया बल

Rani Naqvi

किसान आंदोलन में जेल गए लोगों का हुआ सम्मान

Aditya Mishra