Breaking News featured देश

‘एक देश-एक चुनाव’ बैठक आज, माया-ममता-केजरीवाल नहीं लेंगे हिस्सा

mayawati rahul gandhi mamata banerji 'एक देश-एक चुनाव' बैठक आज, माया-ममता-केजरीवाल नहीं लेंगे हिस्सा

नई दिल्ली। एक देश एक चुनाव पर होने वाली बैठक में आज कुछ नेताओं की गैर मौजूदगी रहने की चर्चा बनी है। बताया जा रहा है कि पीएम ने एक देश एक चुनाव पर बैठक आहूत की है जिसमें राजनैतिक दलों के प्रमुखों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में राष्ट्रीय पार्टियों, क्षेत्रीय पार्टियों के अध्यक्ष को शामिल होना है। ये बैठक बुधवार दोपहर 3 बजे संसद भवन की लाइब्रेरी में होगी।
बताया जा रहा है कि बसपा प्रमुख मायावती, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने इस बैठक में आने से इनकार कर दिया है। वहीं सूत्रों की मानें तो कांग्रेस इसका विरोध कर सकती है। आज आप एक देश एक चुनाव की बात करेंगे, कल एक देश एक धर्म की बात होगी, फिर एक देश एक पहनावे की बात होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक देश-एक चुनाव का मुद्दा जोरशोर से उठाया था. अब प्रधानमंत्री ने इसी पर एक कदम आगे बढ़ाते हुए, सभी राजनीतिक दलों के प्रमुख और राज्यों के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। हालांकि, विपक्ष इस बैठक में शामिल होने के एकमत नहीं है।

Related posts

भ्रष्टाचार पर सीएम योगी का सख्त रुख, तीन एसडीएम पर गिरी गाज

Aditya Mishra

सलमान-शाहरूख के करीबी कांग्रेस के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के ठिकानों पर ED का छापा

Rani Naqvi

अक्टूबर से यूपी में सपा का चुनावी अभियान

bharatkhabar