देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

मंदिर की जमीन पर बना घर तोड़ने पर तहसीलदार को बनाया बंधक, महिला ने लगाई आग

bandhak crime robbery arrested मंदिर की जमीन पर बना घर तोड़ने पर तहसीलदार को बनाया बंधक, महिला ने लगाई आग

मुरैना। मकान तोड़ना अधिकारियों के लिए मंहगा सौदा साबित हुआ। पचपेड़ा गांव के पास मंदिर की जमीन पर बने घर को तोड़ने गईं तहसीलदार भूमिजा सक्सेना को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, छुड़ाने कलेक्टर और एसपी फोर्स के साथ पहुंचे।
बताया जा रहा है कि घर तोड़े जाने के विरोध में राजाबेटी नाम की महिला ने दो बेटियों के साथ आत्मदाह की कोशिश की। प्रशासनिक अमले को देखकर राजाबेटी ने कहा कि उसका घर तोड़ा गया तो वह खुद को आग लगा लेगी। महिला उसी घर में रहती थी, जिसे तोड़ने के लिए प्रशासनिक अमला पहुंचा था।
महिला के आत्मदाह के प्रयास से अधिकारियों के हाथ-पैर फूल गए। तुरंत महिला की आग को बचाया गया। जबकि एक अन्य बेटी का पता नहीं चला। महिला को मुरैना के जिला अस्पताल भेजा गया। उधर, महिला के आत्मदाह की कोशिश के बाद ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने तहसीलदार भूमिजा सक्सेना को बंधक बना लिया।
पुलिसदल पर पथराव शुरू कर दिया। बवाल की सूचना पर कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी असित यादव मौके पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे। पुलिस ने तहसीलदार भूमिजा सक्सेना को दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। ग्रामीणों का कहना था कि अगर महिला की मौत हुई तो तहसीलदार को भी आग के हवाले कर देंगे। कलेक्टर प्रियंका दास और एसपी असित यादव और ग्रामीणों के बीच बातचीत की और उन्हें समझाया।

Related posts

केंद्रीय अपरेंटिसशिप परिषद की बैठक में प्रशिक्षण में नए सुधारो पर विचार

bharatkhabar

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक आज, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

Neetu Rajbhar

उत्तराखंड: त्रिवेन्द्र सिंह रावत ‘सिविल सेवा दिवस’ में किया प्रतिभाग

mohini kushwaha