featured देश

मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक आज, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

Screenshot 2021 11 19 094737 मुख्यमंत्रियों के साथ पीएम मोदी की अहम बैठक आज, कोरोना हालातों पर होगी चर्चा

देश में लगातार कोरोना विस्फोट जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार दोनों की नजर बनी हुई है। वहीं इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोरोना स्थिति का जायजा लेने के लिए देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह बैठक आज दोपहर 4:00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होगी और बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण की ताजा हालातों पर चर्चा की जाएगी। 

रविवार को भी हुई थी केंद्रीय मंत्रिमंडल की अहम बैठक

आपको बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को भी कोरोना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ-साथ गृह, स्वास्थ्य, फार्मा व अन्य मंत्रालय के प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस दौरान पीएम मोदी ने जिला स्तर पर स्वास्थ्य ढांचे में सुधार के लिए निर्देश दिए थे। 

देश में कोरोना के 1,68,063 नए मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक देश में विजय 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले दर्ज किए गए है। हालांकि यह मामला बीते 1 दिन यानी 9 जनवरी से कम है। 9 जनवरी को कोरोना के 1,79,723 नए मामले दर्ज किए गए थे। इसी के साथ देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 8,21,446 हो हुई है। 

ओमिक्रोन का आंकड़ा 4400 के पार

वही देश में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के कुल मामले को संख्या 4400 के पार हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा अपडेट के मुताबिक देश में ओमिक्रोन संक्रमितों की कुल संख्या 4461 होगी है। इसी के साथ ओमिक्रोन देश के 28 राज्यों में अपने पैर पसार चुका है। 

Related posts

बुआ और बबुआ ने प्रदेश को लेकर लूटा-शाह

piyush shukla

लॉकडाउन में एक और बैंक लेकर डूबा पैसा, जानिए आपको पैसा सुरक्षित है या डूब गया?

Mamta Gautam

सर्दियों के मौसम में सर्दी-जुखाम और सर्वाइकल से हैं परेशान, तो नियमित रूप से करें ये 4 योगासन

Neetu Rajbhar