Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

सौ किमी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात, सौराष्ट्र तक पहुंचने में लगेंगे मात्र एक दिन

chakrawat सौ किमी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवात, सौराष्ट्र तक पहुंचने में लगेंगे मात्र एक दिन

नई दिल्ली। गर्मी के बाद अब चक्रवात पश्चिमी हिस्से के लिए चिंता लेकर आया है, मौसम विभाग की मानें तो चक्रवात वायु जल्द ही गुजरात के तटों पर पहुंच जाएगा हालाकि पूर्वानुमान भी यही था कि 12-13 जून तक सौराष्ट्र के तट पर दस्तक दे सकता है। तूफान के कारण अहमदाबाद, गांधीनगर और राजकोट समेत तटवर्ती इलाके वेरावल, भुज और सूरत में हल्की बारिश हो सकती है।
तूफान की चेतावनी के चलते प्रशासन अलर्ट पर है, 32 से अधिक गांवों को सतर्क कर दिया गया है। चक्रवात वायु अभी गुजरात के तट से करीब 650 KM. दूर है, ऐसे में बताया जा रहा है कि 13 जून की सुबह तक वह गुजरात के तटों पर हिट कर सकता है।
बता दें कि अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा. चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है।
12 जून को दक्षिण गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाके में 50-60 किलोमीटर से लेकर 70 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी और 13 जून को इसकी रफ्तार अरब सागर से सटे उत्तरी इलाके में 110-120 किलोमीटर से लेकर 135 किलोमीटर हो जाएगी।

Related posts

उम्र संबंधी बीमारी और जन्मजात बीमारी को हेल्थ कवर से बाहर नहीं कर पाएंगी बीमा कंपनियां

Rani Naqvi

DCP कुशवाहा ने पकड़े गए आतंकियों को लेकर किया बड़ा खुलासा, भारत में ही ड्रग्स बेचकर देते हैं आतंकवाद को हवा

Trinath Mishra

उत्तर प्रदेश में काम कर रहा नया कोविड प्रबंधन का तरीका, लगातार कम हो रहे मामले

Aditya Mishra